Corona Crisis: अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर 15 जुलाई तक जारी रहेगा प्रतिबंध | वनइंडिया हिंदी

2020-06-26 3

Commercial international flights to and from India will continue to remain suspended till July 15, according to a government release issued on Friday. A circular released by the Director General of Civil Aviation in New Delhi said that “scheduled International commercial passenger services to/from India shall remain suspended till 23:59 hours IST of 15th July,2020.”

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है. बढ़ते कोविड पॉजिटिव केस की वजह से यातायात के साधन पर भी रोक लगा हुआ है. भारतीय रेलवे ने गुरुवार को ही एक सर्कुलर जारी कर कहा कि सभी नियमित ट्रेंने 12 अगस्त तक कैंसिल कर दी गई है. वहीं अब केंद्र सरकार ने अभी अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा को बंद रखने का फैसला किया है. शुक्रवार को जारी एक आदेश के अनुसार कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर प्रतिबंध 15 जुलाई तक लागू रहेगा.

#AirService #InternationalFlight #HardeepSinghPuri #DGCA

Videos similaires